कुंडहित/जामताड़ा
शिर्षक-गिरफ़्तारी के भय से रह रहा था भेष बदलकर कुंडहित पुलिस ने दबोचा।
रिपोर्ट-मोहन मंडल
कुंडहित थाना क्षेत्र के फरारी अभियुक्त मित्रा किस्कु को मुर्गापाथर गांव से कुंडहित पुलिस ने पकड़कर सोमबार को सुबह जामताड़ा जेल भेज दिया गया।कुंडहित थाना प्रभारी महेन्द्र प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अभियुक्त मित्रा किस्कु कुंडहित थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले है। आरोपी मित्रा किस्कु पर गांव के पड़ोसी से मारपीट करने का आरोप है।मित्रा किस्कु गिरफ्तारी से बचने के लिए भेष बदलकर मुर्गापथर गांव में रह रहा था।
गिरफ़्तारी के भय से रह रहा था भेष बदलकर कुंडहित पुलिस ने दबोचा
previous post