बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पार्टी ने बेगूसराय से टिकट दिया है, जिसको लेकर वे नाराज हैं. अब इस पर कन्हैया कुमार ने गिराराज सिंह पर चुटकी ली है. जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया ने कहा कि लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले गिरिराज सिंह नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए.कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया, ”बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रैवेल्स विभाग’ के वीजा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर ‘हर्ट’ हो गए. मंत्री जी ने तो कह दिया “बेगूसराय को वणक्कम.” जाहिर है कि बेगूसराय से सीपीआई ने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद सीपीआई ने कन्हैया को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया.