गिरफ्तारी नहीं होने पर हिन्दू समाज ने दी जुगसलाई बाजार बंद करने की चेतावनी
संपूर्ण हिन्दू समाज के बैनर तले लोगों ने संगठित होकर आज एसएसपी अनूप बिरथरे को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जुगसलाई के उपद्रवियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की गयी। लोगों ने कहा कि अगर पुलिस उपद्रवियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं करती है तो समाज की ओर से जुगसलाई बाजार को बंद कर दिया जाएगा। समाज के लोगों ने एसएसपी को बताया कि घटना के दिन हिन्दु समाज के लोगों के घरों का दरवाजा उखाड़ने का भी प्रयास किया गया था। सफल नहीं होने पर घर पर ईंट और पत्थरों से हमला किया गया था। ऐसे में हिन्दु समाज के लोग पूरी तरह से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मांगों से अवगत होने के बाद एसएसपी ने कहा कि पुलिस इस दिशा में कार्रवाई कर रही है। घटना के दोषी किसी को नहीं बक्शा जाएगा।