गढ़वा: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि यदि उनके परिवार से भाजपा को एलर्जी है, तो सबको खड़ा करा के गोली मार दे. राबड़ी शनिवार को सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से किसी के भी मिलने पर पाबंदी लगाने के बाद गुस्से का इजहार कर रही थीं. राबड़ी देवी की इस प्रतिक्रिया से राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने गढ़वा के पत्रकारों को मोबाइल पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रू-ब-रू कराया़ गौतम सागर राणा शनिवार को महागठबंधन प्रत्याशी घुरन राम के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गढ़वा पहुंचे थे. श्री राणा पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे, तभी राबड़ी देवी का कॉल उनके मोबाइल पर आया. इसके बाद उन्होंने राबड़ी देवी से कहा कि वे पत्रकारों के समक्ष हैं, आप पत्रकारों से अपनी बात सीधे कह दीजिये. मोबाइल से राबड़ी देवी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सप्ताह में तीन लोगों को लालूजी से मिलने का प्रावधान किया गया है. अब यह संवैधानिक अधिकार भी उनसे छीन लिया गया है.