भाजपा को जीतना है और खूंटी से अर्जुन मुंडा को भी जीतना है. उक्त बातें खरसावां शहीद मैदान में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सिने कलाकर हेमा मालनी ने कही. सिने कलाकार ने कहा कि 2009 में यहां आईं थी और कड़िया मुंडा जी को आपने जिताया था उम्मीद है इस बार अर्जुन मुंडा को भारी मतों से जिताइयेगा. यह चुनाव देश के भविष्य से जुड़ा हुआ है, देश की सुरक्षा का सवाल है. इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान जरूर करें.
बॉलीवुड कलाकार ने आगे कहा कि में विगत 23 वर्ष से भाजपा से जुड़ी हुई हूं. यह पार्टी कोई जाति वर्ग की नहीं, पूरे जनता के लिए है. यह पार्टी जनता के विकास के लिए है. हेमा मालिनी ने कहा देश मे कांग्रेस सरकार के समय ऐसा दौर आया था जब बेरोजगारी बढ़ गयी थी. देश कैसे चलेगा यह लोगों को चिंता सताने लगी थी. तभी 2014 में मोदी जी आये और देश की जनता ने उन्हें बहुमत दिया और उनके नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ा.

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आप यह ठान लें कि कमल फूल दुबारा खिलाना है. मुझे मथुरा का सांसद बनकर सेवा करने का मौका मिला है. मोदी जी पूरे देश के लिए काम करते हैं. उनके नेतृत्व में गरीबों के लिए आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना जैसी कई योजना लाया गया. जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है, जो मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव हो सका है.
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष कहती है क्या काम हुआ. नोटबंदी, जीएसटी से देश को फायदा हुआ है विपक्ष को अगर धरती पर विकास नहीं दिख रहा है तो वह अंतरिक्ष में जाकर देखें. अंतरिक्ष में पूरे विश्व में देश चौथे स्थान पर है. आतंकवादी हमला में मुंबई दहलता था उसके लिए आतंकवाद को रोका गया. पुलवामा घटना के विरोध में सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जबाब दिया पर विपक्ष को लगा कि यह झूठ है और सेना के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सबूत मांगने लगे.
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश का भविष्य बदलने के लिए निकले हैं, आप उठिए और उन गद्दारों को जबाब दीजिए. पूरा देश मोदी जी के साथ ही हिंदुस्तान के मिट्टी का कण-कण मोदी कर रहे हैं. आप सोचिएगा, दूसरे दल के लोग आयेंगे और बहलायेंगे, परंतु उनकी बातों में नहीं आना है. मोदी के नेतृत्व में जो विकास हो रहा है उसे रुकने नहीं देना है और कमल फूल बार-बार खिलाना है.
सभा को अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, विधायक साधु चरण महतो, मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक मंगल सोय, जदयू के शैलेंद्र महतो आदि ने संबोधित किया. जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

