उत्तम कुमार मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)–पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय कक्ष में डीएसपी मनोज कुमार झा ने अपने अधिस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी की | इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए |उन्होंने लंबीत कांडों के त्वरित निष्पादन करने के अलावे बकरीद पर्व में शांति व्यवस्था बहाल करने ,वहीं सावन महिने में चल रहे क्षेत्र में श्रवणी मेले एवं सभी शिवालयों में विधि- व्यवस्था बनाए रखने तथा धारा 370 अनुच्छेद पारित पर होने वाली किसी प्रकार की संभावीत गतिविधियों पर पैनी नजर रखने एवं आसुचना संकलन करने का निर्देश दिया |इस क्रम में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के सफल क्रियान्वयन एवं सभी कार्यालयों में विधिवत झंडोत्तोलन करने का भी निर्देश दिया |इस क्रम में उन्होंने जमीन विवाद के मामलों का थाना स्तर पर ही निष्पादन करने तथा दो वर्ष पूर्व की लंबीत केसों के वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं निरंतर छापामारी करने का भी निर्देश दिया | उन्होंने कोयला एवं बालू के अवैध कारोबार पर हरहाल में अंकुश लगाने का निर्देश दिया |कहा कि किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा | इसके अलावे उन्होंने विधि व्यवस्था से संबंधीत विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए | आज के इस अपराध गोष्ठी की बैठक में पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ,नाला थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,कुंडहित थाना प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह,फतेहपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ,बिन्दापाथर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ,एसआई संजय कुमार साव के अलावे अन्य पुलिस अधिकारी मौजुद थे |