कौमी इतैहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना बलियावी 30 सितंबर को जामताड़ा के दौरे पर रहेंगे
जामताड़ा। कौमी इतैहाद मोर्चा के प्रदेस प्रवक्ता सद्दाम हुसैन ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी साहब 30 सितंबर को जामताड़ा के दौरे पर रहेंगे और मोर्चा के कार्यकर्ताओं से झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विचार विमर्श करेंगे
कौमी इतैहाद मोर्चा यह राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि गैर राजनीतिक संगठन है एक आवाज और संघर्ष है इंसाफ के लिए एक आंदोलन है
जिस राजनीतिक पार्टी ने मजलुमों को इंसाफ दिलाने का कार्य किया है उसे मोर्चा समर्थन कर सकती है झारखंड के रघुवर सरकार ने जिस तरह दलितों आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को ठगा है यह किसी से छुपी हुई नहीं है बेकसूर लोगों को प्रदेश में मॉब लिंचिंग करके मौत के घाट उतार दिया गया बेहद दुखद घटना इस सरकार के कार्यकाल में हुआ । और यह सरकार कंट्रोल करने में बिल्कुल ही नाकाम रही हे। किसानों का जमीन जबरदस्ती छीन कर कंपनियों को बेच रही है स्कूलों में भारी शिक्षकों की कमी है पारा शिक्षकों का समस्या जैसे का वैसे ही है
ग्रामीण और देहात क्षेत्र में प्राथमिक स्कूलों का विलय कर देने से बच्चे पढ़ने से वंचित हैं
ग्रामीण क्षेत्र में बसे हुए लोगों के लिए अस्पताल भी एक बड़ी समस्या है जहां ना दवाई मिलती है और ना ही डाक्टर उपलब्ध हैं अस्पतालों से लोग इलाज कराए बगैर घर जाने पर मजबूर हैं
कौमी इतैहाद मोर्चा लगातार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने पर संघर्ष कर रही है लेकीन झारखंड सरकार का इस पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं है
मौके पर मोर्चा के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्रेन से 1:00 बजे चितरंजन में उतरेंगे और मिहीजाम मै भोजन कर के फॉरन जामताड़ा सुभाष चौक स्थित में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उसके बाद बिराजपुर गांव में मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे और विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे फिर सर्किट हाउस पहुंचकर थोड़ी देर विश्राम करने के बाद नवाडीह जलसा में पहुंचकर लोगों को संबोधित करेंगे और इमाम हुसैन का पैगाम जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेंगे
मौके पर जलसा में मोर्चा के बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे