कोल्हान में फर्जी पत्रकारों की बाढ़, यूं एक और सरगना आया सामने!
फर्जी प्रेस कार्ड, गाड़ी में फर्जी तरीके से प्रेस लिखवाकर जमशेदपुर में सक्रिय सोनारी थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित एक अपार्टमेंट निवासी कोल्हान मानवाधिकार संगठन आयकर विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त कथित व्यक्ति, जो दर्जन भर गाड़ियों का मालिक है और सभी गाड़ियों पर प्रेस स्टीकर चिपकाने के साथ मानवाधिकार संगठन के बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर सरेआम विचरते रहता है, उस व्यक्ति का नाम दीपक गांधी होना बताया जा रहा हैं। हालांकि उसके वाहन विपुल वसंतराय गांधी के नाम निबंधित हैं।
एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के फोटो जर्नलिस्ट अपनी गाड़ी सर्विसिंग कराने पहुंचा था सोनारी स्थित मारुति सर्विस सेंटर। जहां मारुति ब्रेजा कंपनी की गाड़ी पर प्रेस लिखा पाया और उसमें कोल्हान मानवाधिकार संगठन आयकर विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त लिखा दिखा। जिससे उसे शंका हुई और इसकी जानकारी उसने तत्काल झारखंड पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ जमशेदपुर एसएसपी को दी।
इसके बाद जमशेदपुर एसएसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी को दी। सिटी एसपी ने सोनारी थाना को उक्त गाड़ी को सर्विस सेंटर से सीज कर थाना लाने का निर्देश दिया।
भेद खुलते ही औकात में आया फर्जी पत्रकारः इधर भेद खुलते ही फर्जी प्रेस और मानवाधिकार संस्था का बैनर लगाकर घूम रहा फर्जी पत्रकार अपनी औकात में आ गया और जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के घर पहुंच गया।
इतना ही नहीं दिल्ली के किसी फर्जी मैगजीन का खुद को रिपोर्टर बताते हुए अपने फ्लैट में रह रहे एक सीनियर जर्नलिस्ट और मामले को संज्ञान में लाने वाले एजेंसी के फोटोजर्नलिस्ट को देख लेने की धमकी दे डाली।
जबकि उस वक्त मामले का खुलासा करने वाला फोटो जर्नलिस्ट भी उसी जगह बैठा हुआ था।
उधर सोनारी थाना पुलिस मारुति सर्विस सेंटर से गाड़ी को सीज कर थाना ले आई और जुर्माना वसूल कर गाड़ी को छोड़ दिया।
साभार :राजनामा. कॉम