*कोल्हान की पूजा पंडालों में आकर्षण और चर्चाओं का केंद्र है बागबेड़ा के रोड नंबर चार की माई दरबार पूजा पंडाल*
– पंडाल में 35 फ़ीट ऊंची बच्ची को गोद में लिए महिला की आकृति दे रही है *बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का खूबसूरत सामाजिक संदेश।*
– *यह पंडाल कोल्हान समेत पूरे राज्य का एकमात्र वातानुकूलित (एसी) पंडाल है।*
– पंडाल के मध्य एक *दान पेटी रखी गयी है जिसमें बिहार में आये भीषण बाढ़ आपदा के प्रभावितों के सहायतार्थ सहयोग राशि एकत्रित की जा रही है।* इसमें एकत्रित राशि को पूजा कमिटी जमशेदपुर जिला प्रशासन के माध्यम से बिहार सरकार को सौंपेगी।
– *नवरात्रि की पँचमी तिथि को जमशेदपुर के उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला समेत अन्य गणमान्यजनों ने इस पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया।* अपने समाजोयोगी सोच और बेहतर सामाजिक संदेश के लिए बागबेड़ा की यह पंडाल आकर्षण और चर्चाओं का केंद्र है।