कोयला लदा भैंसागाड़ी एवं मोटरसाईकिल सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार |
उत्तम कुमार मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)—गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने पूर्वांचल स्थित(कास्ता) ईसीएल के बंद पड़े कुआंनुमा कोयला खदान से कोयला लदा 3 भैंसागाड़ी, 6 भैंसा ,1 मोटरसाईकिल के साथ- साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है |छापामारी थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई | पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम शेख कलीम है | वे लोग अवैध रूप से खननकर भैंसागाड़ी के माध्यम से पश्चिम बंगाल में कोयले को परिचारित व बेचने का काम करता है| इस संबंध में थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि तीनों भैंसागाड़ी में लगभग 2 टन कोयला जप्त है वहीं एक मोटरसाईकिल WB54E2663 भी पुलिस ने जप्त किया है | पुलिस ने उक्त आरोपी के विरूद्ध कांड सं० 94/19 धारा 414,413,120(B)भादवी एवं 4/21(iv)(v)MMRDAct1957Indian Forest Act 1957Sec33 बिहार एमेंडमेंट फॉरेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया | विदित हो कि इस छापामारी में पुअनि संजय कुमार साव ,सपुअनि सुधीर कुमार मेहता ,एएसआई श्रीकांत यादव सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे |
फोटो– थाने में रखी जप्त की गई कोयलालदा भैंसागाड़ी एवं मोटरसाईकिल |