नाला से युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला(जामताड़ा): नाला थाना अंतर्गत सुलनतानपुर ग्राम के अभियुक्त इनाम सेख,पिता मुसलिम सेख द्वितीय अभियुक्त ताहेर मौल्ला पिता वसीर मौल्ला इन लोगो के उपर विहार एमोन्टमेनट फरेस्टर के तहत् नाला थाना कांड संख्या 23/20 दिनांक 7.3.20 एवं भादवी संख्या 4/20 ,4 ,5, MMRD Act. धारा 33 के तहत् नाला थाना में केस दर्ज किया गया है
अवैध रुप से आरोपी कोयला ले जा रहा था ।पुलिस को देखते हुए आरोपी फरार होने में कामयाब रहा ।लगभग 3 टन पुलिस ने कोयला जप्त किया है। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार राय ने कहा कि अभियुक्त को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।