बैठक को संबोधित करते हजरत सैयद शाह सैफूल हसन बुखारी व अन्य।
निजाम खान
वीरभूम/पश्चिम बंगाल: गुरुवार को पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलांतर्गत गाईसाड़ा शरीफ स्थित खानकाहे बोखारीया मुख्यालय में एक बड़ी कॉन्फ्रेंस को लेकर बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता हज़रत सैयद शाह नुरुल हसन बोखारी हुज़ुर ने किया।बैठक के दौराण कॉन्फ्रेंस को लेकर विचार-विमर्श किया गया।बैठक के दौराण मुख्य रूप से कॉन्फ्रेंस को सुनने के लिये अतिथियों के भोजन की व्यावस्था को लेकर विचार-विमर्श की गयी।मौके पर हज़रत सैयद शाह सैफूल हसन बोखारी हुज़ुर ने लोगों को जानकारी देते हुये कहा कि आगामी 15 फरवरी,2020 फाल्गून के दूसरी तारीख शनिवार के दिन बड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी।कहा कि कॉन्फ्रेंस में दूसरे महादेशों से वक्ता लोगों को संबोधीत करने के लिये आयेंगे।जिसकी घोषणा हज़रत सैयद नुरुल ने किया।मौके पर हज़रत सैयद शाह मोहम्मद शाद बाबा, मौलाना सैफूल्लाह फैज़ी,हाजी अब्दुल बारीक खान,मौलाना साहाबुद्दीन,फजलूर्रहमान,सरवर होसेन,इबादत खान,नुर अली,सेख मुमताज,सेख जाफर,बाबर खान,नूरजमाल खान,सेख अब्दुर्रजाक,सेख जाफर,सब्बीर खान,सेख फैयाज़,सेख लालचांद,अजमूल खान सहित झारखंड व पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थें।