जामताड़ा जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेत्री पिंकी कुमारी द्वारा करमाटांड़ थाने में लिखित शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कांग्रेस नेत्री पिंकी कुमारी पर थप्पड़ जड़ दिया था। वहीं स्थानीय लोगों ने जैसे ही कृषि मंत्री का विरोध शुरू किया वे मौके से उल्टे पैर भाग गए।
इधर कृषि मंत्री रणधीर सिंह द्वारा पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है। पिंकी कुमारी करमाटांड़ थाना पहुंचकर मंत्री के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दायर कराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
हालांकि मंत्री और उनके गुर्गों द्वारा पुलिस पर एफआईआर नही दर्ज करने को लेकर भी दबाब बनाए जाने की सूचनाएं मिल रही है।
कृषि मंत्री ने कांग्रेस नेत्री को जड़ा थप्पड़, थाना में हुई एफआईआर
previous post