*विधायक कुणाल षडंगी के पहल पर माटिहाना पंचायत के कुवंरदा ग्राम को नया 63 KV का ट्रांसफार्मर मिला।*

बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत माटिहान पंचायत के कुओन्र्दा ग्राम का ट्रांसफार्मर विगत कुछ दिनों से खराब पड़ा हुआ था। ग्रामीण अंधेरे में परेशान थे। ट्रांसफार्मर के बारे में जानकारी विधायक को ग्रामीणों ने दिए।

विधायक ने बिद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसकी जानकारी दी। और ट्रांसफार्मर जल्द बदलने को कहा।

आज 63 KV का नया ट्रांसफार्मर कुओंद्रा गावं में लगा। जिसका उद्घाटन आज ग्राम प्रधान समाई माण्डी ने फ़िता काट कर किया ।
मौके पर राहुल शंकर बाजपाई, बुद्धदेब साव, देब कुमार, बलराम पातर, अशोक बेरा समेत गांव के ग्रामीण उपस्थित थे ।
