मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:11जुलाई से चलाए जा रहे परिवार स्वस्थ पखबड़े के तहत मंगलवार को कुंडहित सीएचसी में एएनएम और सहिया साथी का बैठक हुई।बैठक में सभी को पखबड़े के तहत निर्धारित लक्ष्यों को जानकारी देकर पूरा करने का निर्देश दिया गया।बताया गया कि प्रत्येक सहिया को एक पुरुष नसबंदी,एक महिला नसबंदी,एक अंतरा, दो आईयूसीडी कॉर्ने का लक्ष्य दिया गया है।एएनएमओ और सहिया साथियों को बताया गया कि आप सभी अपना अपना क्षेत्र के सहियाओं को सहयोग कर उनका लक्ष्य पूरा करवाए साथ ही आमजानो के बीच जाकर उन्हें परिवार नियोजन करने का महत्व और उसकी आवश्यकता के बारे में जागरूक करे।ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग परिवार स्वस्थ पखबड़े के तहत दी जा रही सुबिधाओ का लाभ उठा सके।बैठक में प्रभारी बीपीएम सलीम खान,बीटीटी अबोध बिहारी राम,एसटीटी लक्ष्मी मंडल ,बबली सिंह,तनुश्री लायक,पूर्णिमा पंडित के अलावा एएनएम और सहियासाथीगण उपस्थित थे।