कुंडहित में बीडीओ ने पालीथिन व प्लास्टीक के व्यवहार बंद करने की कि अपील
बागडेहरी/जामताड़ा:बुधवार को कुंडहित प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीवर मिंज के निर्देश पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत तथा केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर माननीय प्रधान मंत्री का पत्र पढ़ कर सपथ लिया गया। उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के अगुवाई में प्रखंड क्षेत्र के थाना स्टाफ,मुखिया, जल सहिया,उनके पति,स्वास्थ्य सहिया,उनके कॉर्डिनेटर अवध बिहारी राम, समाज सेवी मदन लाल डोकानिया,प्रखंड समन्वयक,एसबीएम एवं स्वच्छताग्राही के द्वारा पूरा कुंडहित बाजार में बैनर, माइक के साथ रैली/ प्रदर्शन कर सभी आम नागरिक को एक बार व्यवहार होने वाला पालीथिन एव प्लास्टिक का उपयोग बंद करने हेतु जागरूक किया गया। केंद्र एवं राज्य सरकार का निर्देश का पालन करने हेतु सभी आम नागरिक से अनुरोध तथा सहयोग के लिए अपील किया गया। इसी क्रम में साफ- सफाई किया गया एवं सड़क का पड़ा हुआ पालीथिन चुनकर एकत्र कर रखा गया।साथी ही सभी मुखिया एबं जल सहिया को बीडीओ ने निर्देश दिया कि अपने पंचायत एवं ग्राम में आमसभा कर लोगों को पालीथिन एवं प्लास्टिक उपयोग पर होने वाला हानी को समझाते हुए उसका उपयोग बंद करने का माननीय प्रधान मंत्री का पत्र को पढ़ कर सुनाने को बोला गया। वीदीत हो यह कार्यक्रम आज से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर भी व्यापक रूप से जागरूकता करते हुए ओडीएफ पर भी फोकस करने का सभी को सुझाव दिया गया।मौके पर बीसी रफीक होसेन मौजूद थे।