कुंडहित में एक महीने से नही बन रहा है आधार कार्ड
निजाम खान
जामताड़ा: मेरी पहचान,मेरा आधार सरकार की पहल से आधार को एक महत्त्वपूर्ण प्लान माना जाता है।पर दूर्भाग्यपूर्ण इन दिनों जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र में लोगों का आधार कार्ड नही बन रहा है।मालूम हो कि आधार पंजीकरण केंद्र में लगभग एक महीने से ताला लटका हुआ है।कुंडहित प्रखंड के सुदुरवर्ती क्षेत्र मुड़ाबेड़िया,सुद्राक्षीपुर,बागडेहरी,बिक्रमपुर,सटकी,कालीपाथर,नवडीहा,काठीजुड़ीया,आकना,थालपोता,सगुनीबासा,जगन्नाथपुर,अंबा सहित दर्जनों गांव जो कि लगभग 20-25 किमी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय आधार कार्ड बनाने के लिए आते है।पर लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है।जिससे लोगों का दिन भर का समय बर्बाद हो जाता है।लोगों की माने तो इससे दैनिक मजदूरी पर भी प्रभावित होती है।लोगों का कहना है कि आधार केंद्र पर किसी प्रकार का कोई जानकारी भी कागज़ या बोर्ड पर लिखकर चिपकाया नही गया है।जिससे लोगों को बारबार आधार केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता है।इससे आमजनों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।गौरतलब है कि इससे विभाग भी सवालिया निशान के कटघरे में घिरते दिख रहे है।
क्या कहते है अधिकारी:आधार पंजीकरण केंद्र का प्रींटींग मशीन खराब हो गया है।ठीक कराने के लिए भेज दिया गया है।मरम्मति होकर जिला मुख्यालय आ गया है।आज अर्थात् शुक्रवार को प्रींटींग मशीन लाया जा रहा है।आने के बाद शीघ्र आधार कार्ड बनाया जायेगा।
गिरीवर मिंज,बीडीओ सह सीओ,कुंडहित।