आज दिनांक 07/09/19 को कुंडहित प्रखंड सभागार में BDO सर के अद्यक्षता में मुखिया एबं जल सहियाओं का SSG 2019 एप्स डाउनलोड कर फीडबेक देने एबं स्वच्छता अभियान का प्रगति समीक्षा किया गया। जिसमें जिला समन्वयक अनोज कुमार मंडल के द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक जल सहिया को 02 घंटा समय निकालकर 100 करके एप्स डाउनलोड करने तथा स्वच्छता अभियान का जिला से दिया गया कार्यक्रम के आधार पर करते हुए सभी जल सहिया को प्रतिदिन का फोटो एबं एप्स का संख्या का जानकारी प्रखंड समन्वयक को देने का निर्देश दिए। साथ ही प्रखंड समन्वयक द्वारा LOB/PMAY के सभी शौचालय निर्माण करने का लाभुकों का सुची देते हुए एक सप्ताह में उसका U/C जमा करने को कहा गया। अंत में D Co, सभी मुखिया, सभी जल सहिया, स्वच्छताग्राही, एबं B C Kdt के द्वारा एकत्र होकर स्वच्छता का शपथ लेकर कार्यक्रम समाप्त किया गया। BC & NL Kdt.
कुंडहित प्रखंड सभागार में मुखिया एवं जल सहियाओं का प्रगति समीक्षा किया गया
Previous Articleडीएमएफटी फंड से 16,681 योजनाओं के लिए 4211.36 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं:अबुबकर सिद्दीख पी
Next Article तुम ज़िद बन गए हो !!