निजाम खान
∆ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज दिनांक 17 जुलाई 2020 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक संपन्न।*
∆ *किसी भी हालत में जेसीबी का प्रयोग नहीं हो, इसका रखें विशेष ध्यान, नहीं तो होगी कार्रवाई:- श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), उपायुक्त, जामताड़ा।*
∆ *सरकारी व्यवस्था को करें दुरुस्त, कोई समस्या आती हो तो मुझे बताएं:-उपायुक्त जामताड़ा*
*मनरेगा कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं:- उप विकास आयुक्त जामताड़ा, श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा*
*जिला के प्रत्येक गावों में 5-6 योजनाओं को संचालित करें*
आज दिनांक 17 जुलाई 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिले में संचालित मनरेगा योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने समीक्षा के दौरान मनरेगा संचालित कुल योजनाओं एवं कार्यरत श्रमिकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में ऐसा कोई गांव नहीं हो जिसमें मनरेगा से योजनाऐं संचालित नहीं हो इस पर ध्यान दें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि आप लोग कमांडर लीडर हैं। हरेक सप्ताह रिव्यू करें, ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
इसके अलावा समीक्षा के दौरान उपायुक्त जामताड़ा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्ट कहा कि मनरेगा से संचालित योजना में जेसीबी का प्रयोग नहीं हो इसे सुनिश्चित करें एवं जिस पंचायत या गांव में संचालित योजना में जेसीबी संचालन का प्रमाण मिलेगा संबंधित बीपीओ, रोजगार सेवक,पंचायत सेवक एवं अन्य दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार के द्वारा आरंभ किए गए बिरसा हरित ग्राम योजना,नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा की एवं संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की व कहा कि किसी भी लाभुक को मुख्यालय नहीं दौड़ाएं एवं जल्द से जल्द लंबित आवास को पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले को वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वरीयता क्रम को देखते हुए सुयोग्य लाभुकों का निबंधन करने एवं जिओं टेैंगिग करने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए श्री राम वृक्ष महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर श्री माहेश्वरी प्रसाद यादव, फतेहपुर श्री मुकेश कुमार बाउरी, नाला श्री सुनील कुमार प्रजापति, कुंडहित श्री गिरिवर मिंज, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा श्री मोतीउर रहमान, परियोजना पदाधिकारी पीएम आवास श्री संदीप कुमार, श्री अनूप कुमार, श्रीमती रानी झा सभी प्रखंड के बीपीओ के अतिरिक्त अन्य मौजूद रहे।