*किसी भी गरीब का घर उजड़ने नहीं दूंगा-इरफान*
*क्षतिपूर्ति का सही आकलन कर मुआवजा दिया जाए -डॉ इरफान*
*आज माननीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी चेंगेयडीह पहुंचकर सकीना बीवी से मिले जिनका घर भारी बारिश के कारण ढह गया और जान-माल का भारी नुकसान हुआ। परिवार की स्थिति काफी दयनीय आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। पूर्व में सकीना बीवी के पति का भी निधन हो गया था जिस कारण परिवार वाले खाने तक को मोहताज थे। किसी तरह अपने बच्चों के साथ गुजर बसर कर रहे थे परंतु भारी बारिश ने सब उजाड़ कर रख दिया।*
*खबर मिलते ही विधायक जी चेंगेयडीह पहुंचे और मौके से उपायुक्त जामताड़ा से बात कर पूरे घटना की जानकारी दी और कहा की इस गरीब परिवार को अविलंब मुआवजा राशि दिया जाए ताकि ये लोग अपना जीवन यापन कर सकें। साथ ही सीओ से भी बात कर क्षतिपूर्ति का सही आकलन कर मुआवजा देने की बात कही और एक आवास भी स्वीकृत करने का आदेश दिया। आगे विधायक जी ने परिवार वालों को अनाज उपलब्ध कराया और आर्थिक सहायता भी किया और कहा कि इस परिवार को आगे भी हरसंभव मदद किया जायेगा।*
*आगे विधायक जी ने कहा कि किसी भी गरीब का घर उजड़ने नही दूंगा। गरीब का कोई जात पात नही होता।परंतु इस भाजपा की सरकार मे जिस प्रकार गरीबों की अनदेखी की गई है इसे किसी भी हाल मे बर्दाश्त नही किया जा सकता।इसलिये अब समय आ गया है कि आप सभी एक हो कर इस निर्दय सरकार को राज्य से बेदखल करें।*
मौके पर हारून अंसारी रउफ अंसारी चिरागुद्दीन अंसारी हन्नान अंसारी लाल मोहम्मद इकराम अंसारी हनीफ अंसारी एहसान अंसारी समीर अंसारी जावेद अंसारी सोनू सहित अन्य उपस्थित थे।