काकड़ाशोला से जीतूहीड़ तक विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: मंगलवार को दीपावली/ भैया दूज के शुभ अवसर पर कुंडहित प्रखंड अन्तर्गत जितुहिड़ से काकड़ाशोला ग्राम के मुख्य सड़क तक पथ का मरम्मतीकरण/ निर्माण का शिलान्यास विधायक रविन्द्रनाथ महतो ने नारियल फोड़कर किया।सड़क की लंबाई लगभग 7.8 किमी है। सड़क की मरम्मतिकरण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग से 1 करोड़ 2 6 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। विधायक श्री महतो ने कहा बहुत दिनों से क्षेत्र की जनता ने मांग किया था कि जर्जर सड़क की मरम्मतिकरण की जाए। जिसको देखते हुए सड़क की मरम्मतिकरण की कार्य किया जा रहा है। सड़क मरम्मत हो जाने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में परेशानी नहीं होगी ।लोगों को अब प्रखंड मुख्यालय जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।छात्र-छात्राओं को भी स्कूल जाने में आसानी होगी। व्यापार करने में भी बढ़ावा मिलेगा।
विधायक ने कहा कि उनके अथक प्रयास से वर्तमान कार्यकाल में लगभग सैकड़ो किलोमीटर पथ का निर्माण /मरम्मती नाला विधानसभा क्षेत्रों में कराया गया।मोके पर उत्तम महतो, मनोरंजन सिंह, सरम मंडल, चुनचुन महतो, ऑफिसर हेम्ब्रम, संतोष सिन्हा, रोबिन मिश्रा, मनोज डोकानिया, कुतुबुद्दीन खान, सजल रक्षित , प्रशांत महतो , दामोदर यादव आदि मौजूद थे।