कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कुछ ही दिन पहले राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया मानते हैं कि वर्तमान समय में कांग्रेस संकट के दौर से गुजर रही है. हालात कठिन हैं, लेकिन यह सब कुछ दिनों की बात है देश की सबसे पुरानी पार्टी इस संकट से उबर जायेगी. वे लोकसभा चुनाव में पराजय के बाद पहली बार एमपी की राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां पर एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे सवाल किये, जिसके जवाब में उन्होंने उक्त बातें कहीं.मध्य प्रदेश में विधानसभा सेशन की सरगर्मी और राजनीतिक गहमागहमी के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचे. यहां आते ही एयरपोर्ट पर मीडिया ने उन्हें घेर लिया और सवालों की झड़ी लगा दी.महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल आए हैं.राहुल गांधी इस्तीफे के बाद पार्टी के मौजूदा हालात पर ज्योतिरादित्य बोले – पार्टी के लिए ये संकट की घड़ी है. लेकिन हमें एकजुट रहकर कांग्रेस को मज़बूत करना है. राहुल जी के निर्णय के बाद पार्टी को मजबूत करना है और सभी कांग्रेसियों को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में एक ऊर्जावान व्यक्ति की जरूरत है, जो रास्ता राहुल जी ने दिखाया है उसी रास्ते पर सब को मिलकर आगे चलना होगा.

