कांग्रेस का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष महा धरना 6 अगस्त को

जमशेदपुर अक्षेस को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्रांति सिंह, सह प्रभारी पूर्वी विधानसभा ने कहा कि भाजपा का सरकार मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में गठित हुई है तब से ले कर आज तक सम्पूर्ण जमशेदपुर में दहशत का माहौल कायम है। आये दिन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दुकानदारों को विस्थापित कर दिया जा रहा है । विगत दिनों बारीडीह सिदगोडा, भालुबासा, साकची में दुकान तोड़ कर विस्थापित करने का काम बड़े पैमाने पर किया गया। लोग भुखमरी के शिकार हो गये है। मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा सरकार को क्या मालुम कि जब घर में एक शाम चुल्हा नही चलता है, तो बच्चों के सामने क्या गुजरता है। जब परिवार के सदस्य बिमार पड़ जाते है और दवा खरीदने का पैसा नही होता है। ऑखों के सामने बच्चों का पढ़ाई छुट जाता है। घर का मुखिया परिस्थिति के सामने बेबस हो जाता है। एैसा हजारों उदाहरण हजारों में है। कांग्रेस पार्टी अब उनकी आवाज बनेगी उन्हें हक दिलाने का काम करेगी। भाजपा सरकार के राज में मुँह देख कर काम हो रहे है, मुख्यमंत्री के करीबी ही भाग्यविधाता बन कर दुकानों को करीबीयों को एलॉट करा रहे है। जो घोर अनियमितता का आलम है। अब दुकानदारों के अवाजों और अत्याचारों की बात होगी, उन्हें हक दिलाया जाएगा।

1. उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिनांक 6 को सुबह 10.00 से 2.00 बजे तक महा धरना का कार्यक्रम आयोजन की घोषणा की जा रही है।
2. जेएनएसी के विगत दिनों डस्टबीन खरीद का घोटाला बड़े पैमाने पर हुआ है। जिसकी जॉच की रिपोर्ट बराबर दबा दी जा रही है। करोड़ों का घोटाला सरकार के ऑख के नीचे खेल दी गई है। परन्तु मुख्यमंत्री कुंभकरण की मुद्रा में है। कहीं घोटाला का तार मंत्रालय तक तो नही जुड़ी है। आखिर क्या बात है कि करोड़ों का घोटाला पर कार्यवाही नही की जा रही है। स्वच्छता अभियान का हवा निकल रही है। उपलब्धियों में घोटाला निकल कर बाहर आ रही है।
श्री बब्लू झा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा की सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ साथी कोंग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं ,वे वही लोग है जो पार्टी की संविधान एवं विचार धारा को नहीं मानते एवं वैकती विशेष की राजनीति करते हैं। वे वैसे लोग है जो किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में समलित नहीं होते एवं बरसाती मैंडक की तरह अपनी छवि चमकाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं ।श्री बब्लू झा ऐसे लोगों को को चेताया कि अभद्र शब्दों का प्रयोग कर टीपा-टिप्पणी एवं आरोप प्रत्यारोप करने वालों पर करवाई की जाएगी ।
