आरीफ अंसारी
मंगलवार को करमाटांड के एथिल बागान मैदान में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करमाटांड़ के थाना प्रभारी भास्कर झा ने की। उन्होंने किक मारकर एवं फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन के कारण ही मैं आज थाना प्रभारी के पद पर हूं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फुटबॉल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। अच्छा प्रदर्शन के कारण सभी बच्चे अच्छी नौकरी प्राप्त सकते हैं। उपस्थित सभी टीम के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि करमाटांड़ के बच्चे प्रखंड जिला एवं राज्य का नाम रोशन करें। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कदरुडीह की टीम विजयी रही। 14 वर्ष से कम बालक वर्ग में गुटगुटिया उच्च विद्यालय करमाटांड़ की टीम विजेता रही तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुनियादी रामपुर की टीम उपविजेता रही। 17 वर्ष से कम बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कदरुडीह की टीम विजेता रही तथा गुटगुटिया उच्च विद्यालय करमाटांड़ की टीम उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया। खेल का संचालन रेफरी सुरेश मिस्त्री, सागेन बास्की, चंद्रमोहन सोरेन तथा विद्या सागर स्पोर्ट्स अकादमी के निवास मंडल ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सीआरपी राजेश गुप्ता, शिक्षक विद्या सागर उपस्थित थे। मौके पर शिक्षक नीतेश सेन, अवनीश कुमार, अमृत सिंह,अमरेश सिंह, समीर यादव, कैलाशपति पातर, माहेश्वरी कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।