नई दिल्ली: पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को लेकर दूसरी बैठक के लिए 14 जुलाई की तारीख का प्रस्ताव किया है. पाकिस्तान की सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय को मिले प्रस्ताव के अनुसार करतारपुर गलियारे को खोलने की शर्ताें, रूपरेखा एवं तकनीकी विषयों के संबंध में द्विपक्षीय समझौते के मसौदे पर बातचीत के लिए दूसरी बैठक 14 जुलाई को वाघा-अटारी इंटीग्रेटेड कॉम्प्लैक्स में बुलाने का प्रस्ताव किया है और भारत से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का विवरण देने का अनुरोध किया है.प्रस्ताव में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार गलियारे को नवंबर में सिखों के प्रथम गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव के पहले क्रियान्वित करने के लिए प्रक्रिया को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत ने करतारपुर गलियारे को लेकर पाकिस्तान के साथ जारी गतिरोध समाप्त करने के प्रयास के तहत शनिवार को दोनों देशों के बीच आधिकारिक स्तर की बातचीत के लिए नयी तारीखों की पेशकश की थी. उसे नयी तरीखें 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच करने का प्रस्ताव किया गया था.दोनों देशों के अधिकारियों के बीच पहले दौर की बातचीत 14 मार्च को अटारी-वाघा सीमा पर हुई थी. इस सिलसिले में दूसरे दौर की बातचीत दो अप्रैल को होने वाली थी लेकिन पाकिस्तान सरकार की ओर से गलियारे से जुड़ी एक समिति में खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला की नियुक्ति के बाद बातचीत में गतिरोध आ गया था.