बिरनी/गिरीडीह:बिरनी प्रखंड के कपिलो पंचायत के ग्राम रजमनियाँ में कपिलो पंचायत के लोकप्रिय मुखिया श्रीमती इंदु देवी बिरनी प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजू कुमार, कनीय अभियंता राहुल कुमार, ग्राम रोजगार सेवक अर्जुन रविदास,पंचायत सेवक राजकुमार पासवान, भाजयुमो बिरनी मण्डल अध्यक्ष मुकेश यादव ने जल संचयन के लिए टीसीबी बनाने हेतु श्रम दान कर दर्जनों मज़दूरों के साथ एक जन अभियान के तहत अधिक से अधिक टीसीबी निर्माण योजना का शुरूआत किये । कपिलो पंचायत के लोकप्रिय मुखिया श्रीमती इन्दु देवी ने कहा कि जल संचयन के लिए टीसीबी के साथ साथ वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है और जगह जगह पर तालाब, डोभा, मेढबंधी, सोखता गढा वगैरह का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, वही प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने कहा कि जल संचयन के लिए टीसीबी निर्माण एक बहुत ही अच्छी योजना है, वैसे कपिलो पंचायत की मुखिया काफी मेहनती है और यहां के जनता भी काफी जागरूक है, यह पंचायत पहले भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कई बार सम्मानित किया जा चुका है और जिस तरह से जल संचयन के लिए यहाँ के मुखिया के साथ साथ इस पंचायत के ग्रामीण मजदूर कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है और निश्चित ही एक बार फिर यह कपिलो पंचायत के कार्यों को जिला स्तर पर सराहा जाएगा और पंचायत में बेहतर कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि इस गांव के ही मंगरी मसोमात ने अंबेडकर आवास को देखने का मौका मिला, आवास का बेहतरीन निर्माण व रंग रोगन किया है, ऐसे लाभूक के आवास को जिला स्तर पर दिखाकर दूसरे लाभूक को प्रेरित किया जाएगा।इस मौके पर मुख्य रूप से आदित्य साव, चंदन कुमार बजरंगी ,अजय साव, बालगोबिंद साव, बिरेन्द्र मोदी, सूरज मोदी, प्रसादी रजक, रामदेव रजक,बालेश्वर यादव, तालेश्वर यादव, अकबर अंसारी, हदीस अंसारी, बिटु मोदी अर्जुन गुप्ता, उमेश साव सहित दर्जनों लोग मौजुद थे।
कपिलो मुखिया एवं बिरनी बीडीओ ने जल संचयन के लिए किया श्रम दान
previous post