ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन तबरेज़ अंसारी के कातिलों को सजा दिला कर रहेगी
जामताड़ा के कर्मठ जुझारू एवं सक्रीय सीनियर कार्यकर्ता कारी मसूद अंसारी साहब ने कहा के पहले प्रशासन ने अपराधियों से मिलकर धारा ३०२ को बदल कर ३०४ कर दिया था जिसके खिलाफ जोर शोर से आवाज़ उठाया गया तो फिर धारा ३०२ लगा दिया अब थोड़ी उम्मीद जगी है के कातिलों को सजा मिलेगी बेचारा तबरेज़ अंसारी एक गरीब यतीम था और पढ़ा लिखा कमाने वाला मामूली मजदूर था जिस पर चोरी का इलज़ाम लगाकर भगवा आतंकियों ने मुसलसल १७ घण्टा तक पीटा और हत्या कर दिया घटना से कुछ ही दिनों पहले उनकी एक अनाथ लड़की शाइस्ता परवीन से शादी हुई थी लेकिन बड़ी ही अफ़सोस की बात है कि बेचारा तबरेज़ अंसारी शहीद हो गए और पत्नी बेवा हो गयी इसको इन्साफ दिलाने के लिए हम लोग लगे हुए हैं और हर संभव मदद देने के लिए भी तैयार हैं हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब में सांसद में जोरदार तरीके से इन्साफ के लिए आवाज़ उठाएं थे और हमारे प्रदेश अध्यक्ष उनके घर पहुँच कर आर्थिक रूप से मदद भी किये मैं अपने पार्टी के नेताओं का शुक्रगुजार हूँ के उन्होंने इस परिवार के लिए आगे बढ़कर मदद करने का काम किया
मौके पर मजलिस के बेबाक कार्यकर्त्ता मौलाना अनवर कासमी ने कहा धारा ३०२ के साथ अब कोई छेड़छाड़ न हो इसके लिए हम लोग निगरानी रखेंगे हमें कानून पर कोर्ट पर विश्वास है की अपराधियों को जरूर सजा मिलेगी