ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जामताड़ा विधानसभा इंचार्ज व सारठ विधानसभा के विधायक उम्मीदवार मुमताज अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब से रांची सर्किट हाउस में मुलाकात किए और विशेष तौर पर झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में सारठ विधानसभा के लिए राजनीतिक विषय पर चर्चाएं भी किए नेता मुमताज अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर ओवेसी को अवगत कराया के देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक इस विधानसभा सीट पर हमेशा ब्राह्मण समूदाय का ही कबजा रहा है जबकि सच्चाई यह है कि इस समुदाय की यहां 15 फीसद भी आबादी नहीं है इस विधानसभा क्षेत्र में दलित आदिवासी और मुस्लिम कुल मिलाकर 70 फीसद से भी अधिक संख्या में हैं इसके बावजूद भी एक ही वर्ग के विधायक यहां आजादी के बाद से बनते आए हैं कभी किसी विधायक ने आदिवासियों दलितों और मुस्लिमों के विकास के बारे मे चाहा ही नहीं है और इस क्षेत्र के जनता को ठगने का काम किया है झूठा आश्वासन दिया है क्षेत्र में शिक्षा की भारी कमी है कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जरूरत है इस पर यहां के विधायकों ने ध्यान नहीं दिया जबकि पूर्व में एक विधायक झारखंड विधानसभा का स्पीकर बना था और यहां के जनता को आश्वासन दिया था कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे स्कूल कॉलेज असपताल का निर्माण करेंगे लेकिन कुछ भी नहीं किया है वर्तमान में जो विधायक हैं वह प्रदेश सरकार में कृषि गन्ना सहकारिता और मत्स्य विभाग के मंत्री हैं क्षेत्र के जनता को कृषि विश्वविद्यालय खोलने की बात करते थे लेकिन सब बातें बेकार साबीत हूई
सिर्फ सारठ विधानसभा के जनता के साथ धोखा किया है
यहां के जनता ने मुझे दुमका से बुलाया और विकसित विधानसभा बनाने की जिम्मेदारी सौंप रही है मैं सारठ के जनता का विश्वास टूटने नहीं दूंगा राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने आश्वासन दिया के हमारी पार्टी सिद्धू कानहू मुर्मू बिरसा मुंडा शहीद शेख भिखारी के सपने का झारखंड बनाऊंगा शिक्षा भारतीयों का अधिकार है उसे दिला कर ही रहूंगा हमारी पार्टी तेलंगाना राज्य सरकार मे शामिल नहीं है विपक्ष में रहकर जो काम कराया है वह देश के किसी राज्य में नहीं हुआ है हमारी पार्टी की नियत और सोच शिक्षित भारत है स्वस्थ भारत है नेता मुमताज अंसारी के इलावा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सिराज अंसारी परदेस कार्य समिति सदस्य अख्तरुल इस्लाम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शायर ए इस्लाम मौलाना हबीबुल्लाह फैजी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलबर शाही कारी मसूद अंसारी सारठ विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी सरफराज अंसारी युवा नेता एवं कर्माटांड़ प्रखंड अध्यक्ष शमीम अंसारी के इलावा
सारठ विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता रांची के बरियातू पहाड़ मैदान के जनसैलाब सभा में मौजूद थे