ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के लोक पिरय वरिष्ठ नेता सह सारठ विधानसभा उम्मीदवार मुमताज अंसारी द्वारा करमाटांड़ प्रखंड के अलगचुंआ पंचायत के अलगडीहा गांव में एक दिवसीय नाइट धमाका क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया
मौके पर मुमताज अंसारी ने खिलाडियों तथा दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा क्रिकेट देश दुनिया में लोकप्रिय खेल है इस को बढ़ावा देने के लिए मैं हमेशा ततपर रहता हूँ मुझसे खिलाडियों को जो सहयोग चाहिए देने के लिए में हमेशा तैयार हूँ
वर्तमान राज्य के बीजेपी सरकार ने खेलकूद एवं संस्कृति कला को बढ़ावा देने में नाकाम रही है
कमल क्लब का गठन किया है जो राज्य के लिए बेकार साबित हुआ और युवाओं को सिर्फ ठगा है कोई फायदा नहीं हुआ
सारठ विधानसभा क्षेत्र के जनता ने मुझे अगर एक बार सेवा करने का मौका दिया तो मैं ऐसा काम करूँगा खेलकूद एवं संस्कृति कला के लिए जो एक इतिहास बन जाएगा
मौके पर मुमताज अंसारी के हाथों द्वारा खिलाडियों को जर्सी एवं क्रिकेट के सभी जरुरी सामग्री दिया गया
वही मुख्य अतिथि के रूप में कारी मसूद अंसारी साहब मौजूद थे उन्होंने कहा नेता मुमताज अंसारी युवाओं के दिल और रग में बस गए हैं क्रिकेट से हमारे देश भारत की एक अलग पहचान है क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मैं भी हर तरह से खिलाडियों को मदद करने के लिए तैयार रहता हूँ सभी युवाओं ने ठाना है मजलिस को सारथ विधानसभा से हर हाल में जीताना है
वही मौके पर मजलिस के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मौलाना मक़सूदुर रहमान साहब करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष समीम अंसारी अख्तर अंसारी उपाध्यक्ष शमीम अंसारी मौलाना बदरुद्दीन मेराज बबलू खान मौलाना आलम मौलाना अनवर कासमी साहब हाफिज जासिम साहब गुलाम मुस्तफा मुख़्तार अंसारी करीम अंसारी फिरोज अंसारी आदि सैकड़ों मजलिस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे