बेगूसराय : 12 अप्रैल को रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीपरा इटवा रोड में चर्चित राजीव कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले मे हत्याकांड में संलिप्त दो कुख्यात पेशेवर अपराधी को दो लोडेड देशी कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताते चले की रतनपुर सहायक थानान्तर्गत क्षेत्र मे 12 अप्रैल को की रात 08:30 बजे इटवा पीपरा रोड में इटवा वार्ड नं0 16 थाना सिंघौल ओ०पी० के निवासी पे० स्व० फुलेना कुमार के पुत्र राजीव कुमार उर्फ राजु को चार अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। इस मामले मे एसपी बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.गठित टीम के द्वारा लगातार आसूचना संकलन एवं
सी०सी०टी०भी० फूटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए हत्या की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधकर्मी रौशन कुमार पे० मनोज ईश्वर सा० पिपरा वार्ड नं0 15 थाना रतनपुर को पिपरा हनुमान मंदिर के पास से एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रौशन ने पुलिस टीम की पूछताछ में इटवा रोड में हुई राजीव कुमार हत्याकांड में अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया तथा अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बतया गया कि चुनावी रंजिश को लकर राजीव कुमार की हत्या की गयीं है. एसपी ने बताया की हत्या मे शामिल एक अन्य की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

