उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)– अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बुधवार को अंचल कार्यालय कक्ष में योजना के प्रगति समिक्षा के क्रम में विभिन्न पंजियों की भी जाँच की | इस क्रम में उन्होंने कैश बुक ,उपस्थिति पंजि सहित अन्य पंजियों की जाँच की | इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना तथा मुख्य मंत्री कृषि आशिर्वाद योजना की प्रगति समिक्षा भी की |इस संबंध में उन्होंने कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए कहा कि सभी पंजियों का संधारण व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए |उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को गाँव – गाँव जाकर पारदर्शितापूर्वक योजनाओं के प्रपत्र को भरने एवं उक्त योजनाओं से जरूरतमंद किसानों को लाभान्वीत करने का निर्देश दिया | उन्होंने कहा योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन मिशन मोड में करना है, कार्य में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी | उन्होंने रैयतों का डाटा संग्रह करने एवं कुल 240 गाँवों का ऑन स्पॉट भ्रमण कर प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना के कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया | कहा कि योजनाओं में पारदर्शिता हेतु सबों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि सभी मापदंडों को पूरा करते हुए लक्ष्य की पूर्ति की जा सके | निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीआई चन्द्रदेव दास ,प्रधान लिपिक अजय दास ,प्रेम टुडू सहित अन्य मौजुद थे |