पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली बड़ी सफलता के लिए जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि जनता की सेवा के लिए पहले से अधिक जिम्मेदारी मिली है, उसे निभायेंगे. जाति के आधार पर नहीं, काम के आधार पर यह समर्थन मिला है. उनकी कोशिश होगी कि समाज में कटुता की जगह प्रेम का माहौल हो. मुख्यमंत्री आवास पर प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाइ देते हुए कहा कि देश में उनके नेतृत्व में हुए चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिला है. साथ ही बिहार में उनकी सरकार के काम पर समर्थन मिला है. नयी दिल्ली में 25 मई को नयी सरकार के संभावित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उन्होंने सहमति जतायी.केंद्र की नयी सरकार में जदयू को शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की सहमति मिली तो शामिल हो सकते हैं. वहीं विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का काम हुआ है, लेकिन अभी पिछड़ेपन से नहीं निकले हैं. ऐसे मे पिछड़ेपन से विकसित श्रेणी का राज्य बनाने के लिए यह आवश्यक है. इस संबंध में 21 मई को भी एनडीए की बैठक में बात हुयी है. प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि पूर्वी क्षेत्रों का विकास आवश्यक है. नयी सरकार में राज्यों का पिछड़ापन दूर करने और महिला सशक्तिकरण के लिए काम होगा. राहुल गांधी को अमेठी से हारने के बारे में उन्होंने कहा कि जनता मालिक है.