नई दिल्ली: एग्जिट पोल अपने पक्ष में देखने के बाद अब एनडीए के नेता 21 को एक बैठक करने जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है .इस बैठक के लिए सभी को दिल्ली बुला लिया गया है. माना जा रहा है कि 23 मई को आने वाले परिणामों के मद्देनजर आगे की रणनीति इस दौरान तय की जाएगी और सरकार बनाने की दिशा में क्या कदम होने चाहिए इस पर निर्णय लिए जाएंगे. फिलहाल बैठक की अध्यक्षता कौन करने वाला है इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है. एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को रिकॉर्ड बढ़त मिली है. न्यूज़ 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी हो रही है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 350 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, यूपीए 95 और अन्य 97 सीटों पर सिमटते दिख रहे हैं. सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश में न्यूज़ 24 टुडेज चाणक्य के पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 65 सीटें मिल सकती है. हालांकि पिछली बार बीजेपी गठबंधन को 8 सीटें कम मिलती दिख रही हैं. लेकिन अखिलेश मायावती की जोड़ी के सामने आने के बाद ज्यादा नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ . न्यूज़24 ने टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर भारत की अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का डंका बजता दिख रहा है. यहां की कुल 40 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 32 (+/-4) सीट मिलने का अनुमान है. वहीं यहां कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 8 (+/-4) सीटें मिल सकती है. जबकि यहां भी अन्य का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. यहां अन्य के खाते में 0 (+/-1) सीटें मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 46% (+/-3%), कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 38% (+/-3%) अन्य को 16% (+/-3%) फीसद वोट मिलता दिख रहा. बताया जा रहा है कि एग्जिट पोल पर दिख रही सफलता को लेकर अब बीजेपी को सरकार बनाने का विश्वास हो गया है. इसी के चलते अब 21 मई को बुलाई जाने वाली बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी. इस दौरान एनडीए में सम्मिलित अन्य दलों के नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति तय की जाएगी.