एग्जिट पोल्स का दावा, आसानी से बहुमत हासिल कर लेगा एनडीए
सातवें चरण के मतदान संपन्न होने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सत्ता किसके हाथों में जाएगी इसको लेकर विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के माध्यम से राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों का अनुमान लगाया है। ज्यादातर सर्वे के अनुसार एनडीए फिर से सत्ता में वापसी कर रही है।
सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के बाद 23 मई को चुनाव नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजों पर देशभर की निगाहें लगी हुईं थी। चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा और कांग्रेस समेत सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि देश में पांच साल पूर्ण बहुमत की सरकार रही और इस बार भी देश में पूर्ण बहुमत की ही सरकार बनेगी।
*ये है विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े-*
रिपब्लिक+ सी वोटर : एनडीए- 287, यूपीए- 128, अन्य- 127
रिपब्लिक+ जन की बात : एनडीए- 305, यूपीए-124, अन्य- 113
टाइम्स नाऊ- वीएमआर : एनडीए- 306, यूपीए-142, अन्य- 94
न्यूज नेशन : एनडीए- 282-290, यूपीए- 118-126, अन्य-130-138
न्यूज18 इंडिया-आईपीएसओएस : एनडीए- 336, यूपीए-82, अन्य-124
एबीपीः एनडीए- 267, यूपीए-127, अन्य-148
आजतक और एक्सिस माई इंडियाः बीजेपी- 339-365, कांग्रेस-77-108, अन्य-69-95, सपा+बसपा- 10-16
सुदर्शन न्यूज : एनडीए-313, यूपीए- 121, अन्य-108