बंद पड़े हैंडवाश यूनिट को दिखाते विद्यालय के छात्रगण।
बागडेहरी/जामताड़ा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीपाथर में हैंडवाश यूनिट महीनों से बंद पड़ा है।जिससे विद्यालय के छात्र/छात्राओं को हाथ धोने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।मालूम हो कि हैंडवाश यूनिट में तकनीकि खराबी हो गयी है।गौरतलब है सरकार जिस उद्देश्य से विद्यालय में हैंडवाश यूनिट का निर्माण किया है।जिससे स्वच्छता को बढ़ावा मिले।पर ऐसे में विद्यालय का हैंडवाश यूनिट बंद पड़ा रहना सरकार के उद्देश्य पर पानी फेरता दिख रहा है।मौके पर शिक्षक व छात्रगण ने हैंडवाश यूनिट की मरम्मति की मांग की है।