संतोष वर्मा
चाईबासा। जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती लालमुनी पुरती की अध्यक्षता में आहूत बैठक में दिए गए कार्यवाही के निर्देशों का समीक्षा की गई। जिसमे उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन ने बारी बारी से उपरोक्त सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए चर्चा की गई ।
जिसमें जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत सरस्वतीपुर जलमिनार योजना में जलापूर्ति एवं रख- रखाव हेतु आ रही समस्या को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कमिटि गठीत करने का निणय लिया गया। उक्त समिति में संबंधित क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य तथा प्रमुख को भी स्थान दिए जीने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी,को निर्देशित करने का निर्णय लिया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थान पर ट्रांसफार्मर खराब रहने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिल भेजे जाने से संबंधित समस्या पर सभी सदस्य द्वारा निर्णय लिया गया कि वैसे ग्राम जहां कम से कम महीने में 20 दिन विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर तथा जहाँ ट्रांसफर खड़ा पड़ा है उक्त का सत्यापन संबंधित क्षेत्र में मुंडा शिक्षक तथा वार्ड सदस्य द्वारा कराए जाने का उपरांत वैसे ग्राम में तत्काल विद्युत बिल पर रोक लगाई जये।
विद्युत विभाग द्वारा प्रत्येक प्रखंड में कैंप लगाने हेतु पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में वैसे सभी प्रखंडों में लगाए गए कैंप के फोटोग्राफ तथा कैम्स में प्राप्त शिकायतों के निदान किए जाने संबंधित प्रतिवेदन जिला परिषद में उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया ।
गुदड़ी प्रखंड के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्यों द्वारा अनुशासित सूची जिसमें नए आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव है को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
कुमारडुंगी प्रखंड में नये पंचायत भवन का निर्माण नये एस०ओ०आर० पर प्राक्कलन तैयार कर नवीदा के माध्यम से कराए जाने का प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
नोवामुंडी प्रखंड के महूदी मैं पुराने पंचायत भवन के चर्चा जर्जर स्थिति को देखते हुए उक्त भवन के निर्माण संबंधित बिंदु पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि अगर नए पंचायत भवन निर्माण की आवश्यकता हो तो एस ओ आर प्राक्कलन तैयार नए भवन का निर्माण किया जाएगा।
कोकचो पंचायत भवन में संचालित पुलिस आउटपोस्ट के कारण पंचायत संबंधित कार्य बाधित हो रही है। पुलिस अधीक्षक से अनुरोध कर पंचायत भवन खाली कराए कराने तथा पंचायत भवन संचालित कराए जाने का प्रस्ताव दिया गया।
सिंहपोखरिया से जगन्नाथपुर जाने वाली मार्ग में मोगरा के समीप खराब पड़े सड़क को ठीक कराये जाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया।
भू-अर्जन विभाग से सड़क चौड़ीकरण के दौरान रैयतों की भू-अर्जन की गई भूमी का जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने को लेकर निर्देश दिया गया। जन वितरण प्रणाली की दुकानों को जिन्हें निलंबित कर दिया गया है तथा उन्हें दूसरे गांव व दुकानों से टैग कर दिया गया है उनकी समीक्षा की गई।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा द्वारा तेजल संबंधित समस्याओं के निदान हेतु चापाकल ओके बरामती हेतु गठित उड़नदस्ता के द्वारा कार्य निष्पादन के उपरांत संबंधित क्षेत्र के मुंडा से सत्यापित कराए जाने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया
जिन गांवों में विद्युत आपूर्ति नहीं की गई हैं उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि इस महीने कुल 90 आंगनवाड़ी सेविका सहायिका नियुक्त की गई है तथा जहां रिक्तियां शेष हैं तो उनसे आवेदन मांगा गया है तत्पश्चात रिक्तियां भर दी जाएंगी।
टोंटो प्रखंड के सामने पुलिया के समीप सड़क पर गड्ढा हो गया है जिसे शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया गया।जर्जर पड़े ट्रांसफार्मर को यथाशीघ्र नए ट्रांसफार्मर से बदलकर लगाने का निर्देश विद्युत अभियंता को दिया गया।
वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो जर्जर अवस्था में हैं उनका पुनः मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।