निजाम खान
*उपायुक्त से मुलाकात कर केंद्रीय मेडिकल टीम ने यक्ष्मा जांच के संबंध में अपना* *रिपोर्ट सौंपा*
पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा, घाटशिला और धालभूमगढ़ प्रखंड के साथ ही जमशेदपुर के जिला यक्ष्मा केंद्र में यक्ष्मा रोगियों एवं यक्ष्मा रोग से सम्बन्धित अन्य पहलुओं की जांच कर आज केंद्र की मेडिकल टीम ने रिपोर्ट उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला को समर्पित किया। उल्लेखनीय है कि 2025 तक पूर्वी सिंहभूम जिले को यक्ष्मा मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इस क्रम में केंद्र की मेडिकल टीम द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में यक्ष्मा रोग से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच की गई और उससे संबंधित रिपोर्ट उपायुक्त को उपलब्ध कराया गया साथ ही केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कुछ सुझाव भी दिए गए। सिविल सर्जन ने केंद्रीय मेडिकल टीम को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।