प्रखंड भ्रमण कार्यक्रम के तहत उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला आज धालभूमगढ़ प्रखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। वहीं खतियान के डिजिटाइजेशन हेतु किए जा रहे कार्य में तेजी लाने हेतु अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण उपायुक्त द्वारा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने कुछ समय कोकपाड़ा स्थित कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं के साथ भी बिताया एवं उनकी कक्षा में जाकर पढ़ाया