निजाम खान
*उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) ने Covid-19 डेडीकेटेड अस्पताल उदल बनी का किया निरीक्षण*
आज दिनांक 20 जुलाई 2020 को उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.), उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार ने कोविड 19 डेडीकेटेड अस्पताल उदल बनी का निरीक्षण किया।
उपायुक्त जामताड़ा ने कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल में उपचार केंद्र, आइसोलेशन वार्ड, वार्ड, सैंपल कलेक्शन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। रजिस्टर की जांच की गई साथ ही चिकित्सक एवं नर्स से पूछा गया कि कितनों को यहां एडमिट किया गया है कितनों को यहां से रेफर किया गया है कितनी बेड की कैपिसिटी है।
उपायुक्त जामताड़ा ने साफ सफाई का जायजा लिया बिजली-पानी मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई।
उपायुक्त जामताड़ा ने अस्पताल की साफ-सफाई का स्तर, स्टाफ की उपलब्धता, संसाधनों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी ली गई।
उपायुक्त जामताड़ा ने मरीजों से भी फीडबैक लिया गया अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई।
मौके पर एसीएमओ डॉ एस के मिश्रा, महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉ दुर्गेश झा सहित डेडीकेटेड अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक नर्स एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।