Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » उपायुक्त ने सम्पूर्ण जामताड़ा वासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी
    Breaking News झारखंड

    उपायुक्त ने सम्पूर्ण जामताड़ा वासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी

    Nijam KhanBy Nijam KhanJanuary 26, 2020No Comments8 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    ✍निजाम खान
    *गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने गांधी मैदान जामताड़ा में परेड निरीक्षण किया तत्पश्चात राष्ट्रध्वज फहराया।*

    *उपायुक्त ने सम्पूर्ण जामताड़ा वासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिलेवासियों को जिला प्रशासन की उपलब्धियों को गिनाया।*

    *उपायुक्त जामताड़ा के द्वारा दिए गए भाषण के अंश*

    *गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जामताड़ा गांधी मैदान में उपस्थित पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अन्य पदाधिकारीगण, सभी स्वतंत्रता सेनानियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम-प्रधानों, माताओं, बुर्जुगों, बहनों, भाईयों, मिडिया से संबंधित प्रतिनिधियों एवं प्यारे-प्यारे बच्चों आपसबों को जोहार एवं गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें।*

    आज हम 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के सुअवसर पर जामताड़ा के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में एकत्रित हुए हैं। आईये, हमसब मिलकर अपने देश के सभी वीर-सपूतों, अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित करें। सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी एवं विकासोन्मुखी योजनाएँ चलायी जा रही हंै। जिसके फलस्वरूप हम प्रगति की और निरंतर अग्रसर हैंः- मनरेगा योजना के तहत अब तक 50 करोड़ 49 लाख 12 हजार की राशि व्यय कर 56955 परिवारों को रोजगार मुहैय्या कराया गया है साथ ही अब तक कुल 7999 योजनाओं को पूर्ण किया गया। बिरसा मुण्डा आम बागवानी योजना के तहत 110 एकड़ जमीन पर आम बागवानी का कार्य किया गया। जल संचयन से संबंधित TCB की कुल 2380 योजना को पूर्ण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत कुल लक्ष्य 28387 के विरूद्ध 19708 आवासांे को पूर्ण किया जा चुका है। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना अन्तर्गत कुल लक्ष्य 1059 लक्ष्य के विरूद्ध 390 आवास पूर्ण किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजविका मिशन कार्यक्रम के तहत 6092 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। चक्रिय राषि के रूप में 2132 सखी मंडल तथा CIF के रूप में 416 सखी मंडल को प्रोत्साहन राषि सरकार द्वारा प्रदान की गयी। OTMC के रूप में कुल 2014 सखी मंडल एवं SHG किट के रूप में 803 सखी मंडल को प्रोत्साहन राषि प्रदान की गई। 1714 सखी मंडल को बैंक के माध्यम से 1742.5 लाख की राषि ऋण स्वरूप प्रदान की गई। श्रम विभाग, द्वारा 7289 निर्माण श्रमिक तथा 14566 असंगठित श्रमिकों का निबंधन कराया गया है। विद्युत विभाग द्वारा कुल 990 गाँवों में विद्युतीकरण का कार्य किया जा चुका है। सौभाग्य योजना के तहत कुल 42375 लाभुकों को विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दो अदद् नये विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण कार्य जामताड़ा जिले के नारायणपुर एवं नाला में पूर्ण कर लिया गया है। पथ प्रमंडलः- जामताड़ा जिलान्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 04 पथों में चल रहे चैड़ीकरण एंव मजबूतीकरण कार्य में 20 किमी0 में कालीकरण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत जिला के 51447 किसानों का निबंधन किया गया है एवं मुख्य मंत्री कृषि आर्षिवाद योजना अन्तर्गत जिला के 57086 किसानों को राषि का वितरण सीधे उनके बैंक खाते में किया गया। मत्स्य कृषक प्रशिक्षण के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 282 मत्स्य कृषकों को तीन दिवसीय बीज उत्पादको को प्रषिक्षण एवं कुल 150 मत्स्य कृषकों को पाँच दिवसीय राज्यस्तरीय प्रषिक्षण प्राप्त कराया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आपूत्र्ति विभाग द्वारा संचालित पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ योजना के अन्तर्गत 634889 सदस्यों, अन्त्योदय योजना के अंतर्गत 18220 कार्डधारियों खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 73245 लाभुकों को गैस कनेक्षन उपलब्ध कराया गया है। पाहाड़िया आदिम जनजाति के कुल-1175 कार्डधारियों को घर-घर जाकर खाद्यान्न उपलब्ध काराया जा रहा है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न पेंषन योजनान्र्तगत कुल सड़सठ हजार लाभुकों को पेंषन भुगतान किया गया है। राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना अंतर्गत कुल 65 लाभुकों को अनुदान राषि का भुगतान किया गया है। कम्बल एवं वस्त्र वितरण योजना अंतर्गत कुल सताईस हजार कम्बल वितरण में दिया गया है। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत अब तक 6322 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 151 लाभुकों को भुगतान किया गया है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत 10490 लाभुकों को लाभ प्रदान की गई है। सी0एस0आर0 के तहत आईओसीएल के सहयोग से जिले के 30 आंगनबाड़ी केन्द्र को माॅडल केन्द्र बनाया जा रहा है। जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखण्ड में पंचायत नयाडीह के हरिहरपुर से धनबाद जिला के कांसजोर के बीच बराकर नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जामताड़ा जिला के फतेहपुर प्रखण्ड में ग्राम-हथधरा और पिपला के बीच अजय नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष 02 पथों का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है पेयजल एवं स्वच्छता के तहत जसपुर, नाला ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना पूर्ण रुपेण चालू करा दिया गया है। आदर्श ग्राम में लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना अन्तर्गत आदर्श ग्राम खैरा के खैरा टोला एवं ग्राम बड़जोड़ा के आदिवासी टोला में जलापूर्ति चालू किया गया है। SC, ST एवं PTG बाहुल्य टोलों में सोलर आधारित पाईप जलापूर्ति योजनाओं का निमार्ण कार्य के तहत कुल-434 अदद बाहुल्य टोलों में सोलर आधारित पाईप जलापूर्ति योजनाओं में 159 योजना चालू किया गया है। च्ज्ळ टोलों में सोलर आधारित पाईप जलापूर्ति योजना के तहत 30 अदद जलापूर्ति चालू किया गया है। सी0एस0आर0 के तहत आईओसीएल के सहयोग 07 अदद सोलर आधारित जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य प्रगति में है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत इस जिले में विगत तीन वर्षों में 265 शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ऋण मुहैया करवा कर उद्योग स्थापित किया गया । जिसमें 750 गरीब बेरोजगार युवक/युवतियाँ लाभांवित हुए हैं । औद्योगिक विकास के प्रोत्साहन के उद्वेश्य से जिले में सिंगल विंडो सिस्टम संचालित है। इसके अन्तर्गत 105 एकड़ जमीन जियाडा, राँची को हस्तांतरित कर दी गयी है। षिक्षा विभाग द्वारा कुल 311 षिक्षक को नियुक्त किया गया जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राएँ को निषुःल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराया गया है तथा पोषाक क्रय हेतु उनके खातो में राषि अंतरण किया जा रहा है। छात्रवृति योजना अंतर्गत कुल 71,186 छात्र-छात्राओं के बीच आठ करोड़ बाईस लाख उनतीस हजार सात सौ पचास रुपए एवं साईकिल वितरण योजना अंतर्गत कुल 9,374 छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु कुल तीन करोड़ अट्ठाईस लाख नौ हजार रुपए भुगतान किया गया है। जिले में अनुसूचित जनजातियों के लिए 03 धुमकुड़िया हाऊस, 15 मांझीथान शेड निर्माण, 07 जाहेरस्थान घेराबंदी का निर्माण कार्य, 03 कब्रिस्तानों की पक्की घेराबंदी का कार्य, पहाड़िया परिवार के लिए कुल 41 बिरसा आवास निर्माण का कार्य लाभुक समिति के माध्यम से कराया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत जामताड़ा जिला में अब तक कुल 12167 संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 14138 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, कुपोषण उपचार केन्द्र में अबतक 211 कुपोषित बच्चों को इलाज कर कुपोषण मुक्त किया गया। चलन्त चिकित्सा वाहन द्वारा अबतक कुल 36834 मरीजों का इलाज किया गया। यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् कुल 799 मरीेजों में 613 मरीजों, कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम के तहत् कुल पाए गए 189 मरीजो में से 81 मरीेजों को रोग मुक्त किया गया। मिजिल्स रूबैला टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 229191 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में अबतक 23900 गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है एवं इस योजना के तहत कुल 7923 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। ई0 गवर्नेंस परियोजना के तहत् झारसेवा पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन के माध्यम से कुल 94 प्रतिषत आवेदनों का निष्पादन किया गया। राजस्व संवर्द्धन के क्षेत्र में 35ः का उल्लेखनीय राजकोषीय वृद्धि दर्ज किया गया है। अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध व्यापक निरोधात्मक कार्रवाई के तहत कुल-261 अभियोग दर्ज करते हुये, कुल-3854.0 ली0 अवैध शराब की जप्ती अबतक की गई है। जिला स्तर पर बालक/बालिकाओं का सुब्रोतो कप फुटबाॅल, एसजीएफआई, खेल महाकुम्भ एवं मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाॅल टूर्नामेन्ट आयोजित कर खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। एक करोड़ सतहत्तर लाख की लागत से जिलें में नये इन्डोर स्डेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
    जामताड़ा जिला द्वारा विगत विधानसभा निर्वाचन, 2019 में मतदान प्रतिशत में राज्य में अव्वल स्थान पर रहा है, जो इस जिले के लिए सौभाग्य की बात है। जिले के शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिलेवासी धन्यवाद के पात्र हैं मैं उनसभी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ एवं सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद देता हूँ।
    अन्त में एक बार फिर आप सभी बहनों-भाईयों को 71वीं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देना चाहूँगा। पुनः आज के दिन एक बार संकल्प लें कि हम सभी भारतवासी धर्म एवं जाति की भावनाआंे से उपर उठकर एक रहें और हम अपने देश के गणतंत्र को अक्षुण बनायें रखें।
    जय हिन्द, जय भारत, जय झारखण्ड !!

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleउपायुक्त ने सम्पूर्ण जामताड़ा वासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी
    Next Article सीएए पर यूरोपीय संसद में होगी बहस और वोटिंग, भारत ने कहा, एक बार फिर सोच लो

    Related Posts

    11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खासमहल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

    June 21, 2025

    400 योग प्रेमियों ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में किया योग

    June 21, 2025

    “तनाव-मुक्ति के मूल में है योग”

    June 21, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    अभी-अभी

    11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खासमहल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

    400 योग प्रेमियों ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में किया योग

    “तनाव-मुक्ति के मूल में है योग”

    हाई कोर्ट ने नाबालिग का दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दरिदों की फांसी की सजा को उम्र कैद में बदला

    ट्रंप-मुनीर मुलाक़ात भारत के लिए चिंताजनक

    योग-क्रांति से नये मानव एवं नये विश्व की संरचना संभव

    झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हुसैनाबाद के राजद विधायक संजय सिंह यादव के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए जाने पर जामताड़ा के राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दिया

    उपायुक्त की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा एवं उच्च न्यायालय, झारखण्ड राँची द्वारा अपराधिक वादों में पारित दोषमुक्ति आदेश या दोषसिद्ध आदेश मामले की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

    पेयजल की समस्या को उपायुक्त के निर्देश पर काधाड़ आदिवासी बहुल टोला में 48 घंटे के अंदर चापाकल बोरिंग कार्य पूर्ण

    जनता दरबार के आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ लोगों की समस्याओं को सुनना है बल्कि उन्हें सरकार की जनकल्याणकार योजनाओं से भी आच्छादित करना है – उपायुक्त

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.