मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा: बुधवार को जामताड़ा उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कुंडहित प्रखंड के बारमशिया गांव में जल शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे बोरा बांध निर्माण कार्य में शिरकत की।और बांध बना रहे लोगो के साथ में उनका हाथ बटाया।उपायुक्त को पहुँचने से बांध बना रहे ग्रामीण और सरकारी कर्मी खासे उत्साहित हो गए।मौके पर उपस्थित ग्रामीणो से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्री चौधरी ने कहा कि बोरा बांध का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मात्रा में भूमिगत जल में बृद्धि करना है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बोरा बांध निर्माण करने से आस पास के मिट्टी में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होती है।जिससे खेती में काफी सहुलियत होती है।उपायुक्त श्री चौधरी ने बताया कि जल शक्ति अभियान पर पूरे जिले में व्यापक पैमाने पर बोरा बांध का निर्माण कराया जाएगा।बगैर किसी बजट के किए जा रहे इस कार्य में सभी के सहभागिता ली जा रही है।निर्माण कर में शामिल होने से पहले उपायुक्त ने बारमसिया गांव में घर घर जाकर बोरा का संग्रह भी किया और लोगों को जलशक्ति अभियान के बारे में जानकारी भी दिया।मौके पर उपायुक्त के अलावे डीआरडीए के निर्देशक रामवृक्ष महतो,पीओ मतीउर रहमान,कुंडहित बीडीओ गिरिवर मिंज,कुंडहित मुखिया बिमला हसदा,पंचायत सचिव रबिन्द्रनाथ सिंह,कनीय अभियंता किशोर किस्कु,वकील मरांडी,बीएफटी अनंत मंडल,मानसा मरांडी,जेएसएलपीएस के टेरेसा मुर्मू तथा काफी संख्या में ग्रामीण माजूद रहे।
उपायुक्त ने श्रमदान कर बोरा बांध का निर्माण किया
previous post