लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में मेडिकल प्लान पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधियों को चुनाव कार्य में तैनात चुनाव कर्मियों एवं सुरक्षा बल के जवानों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मतदान के समय भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है एैसे मे संभव है कि प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मी अथवा सुरक्षा बल के जवानों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो। वैसी स्थिति में चुनाव कर्मी अथवा सुरक्षाबल के जवान को अविलंब बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने को कहा गया जिसका भुगतान निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा 10 मई से 12 मई तक इस संबंध मे सभी अस्पताल में विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी अस्पताल प्रबंधन से मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करने की भी अपील की गई। मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग करने हेतु बनाए गए व्हील चेयर बैक में सहयोग करने की अपील सभी अस्पताल प्रबंधन से किया गया। उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग मतदाता हमारे लिए विशेष हैं उन्हें हरसंभव सहयोग करना हमारा कर्तव्य है एवं अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन के प्रति जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि सहिया द्वारा मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग कराना सुनिश्चित करें। लगभग 30 लोकेशन जहां सुरक्षा बल और अर्धसैनिक बल के बटालियन रहेंगे उन स्थानों पर मलेरिया इंडेक्स मैपिंग कराने के साथ-साथ मच्छर रोधी दवाओं के छिड़काव कराने का निर्देश भी उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को दिया गया। सभी मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले फर्स्ट एड कीट में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं रखने हेतु निदेशित किया गया। डिस्पैच, रिसिविंग और क्लस्टर प्वाइंट पर भी मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने हेतु निदेशित किया गया। वहीं जिले में एंबुलेंस की उपलब्धता का प्रतिवेदन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को देखते हुए समय से जीवन रक्षक दवाओं का क्रय करना सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, आयुष्मान योजना के तहत जिले में निबंधित सभी अस्पताल के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
*लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार*
*बूढ़े हों या जवान, सभी करें