उपलब्धि : ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज के लिए चुने गए देश के 6 शहरों में रांची भी
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक्सपो में *प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी* ने की घोषणा
*दिल्ली*। आवासन के क्षेत्र में नई तकनीकों को अपनाकर तेज गति और गुणवत्ता के साथ बेघरों को ससमय घर मुहैया करवाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत सरकार की ओर से *ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज* पहल के तहत आज विज्ञान भवन में दो दिवसीय *कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया 2019 एक्सपो* का आयोजन किया गया । एक्सपो का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया।
*देश के 6 राज्यों के 6 शहरों का हुआ चयन*
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने विभिन्न मानकों के तहत देश के 6 राज्यों के 6 शहरों को *लाइट हाउस प्रोजेक्ट* अर्थात पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया। जिसमें झारखंड का रांची भी इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया ।रांची सहित इन सभी छह शहरों में आवासन को लेकर ऐसी नई तकनीकों पर शोध, अध्ययन और मंथन किया जाएगा जिससे देश में बढ़ती आवास मांग समय रहते कैसे पूरा किया जा सके। सभी छह राज्यों के नामों की घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की। उक्त 6 राज्यों का चयन 18 राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा के बाद हुआ।
*एक्सपो मैं झारखंड के दो मॉडल भी प्रदर्शित किए गए*
विज्ञान भवन में आयोजित इस दो दिवसीय एक्सपो में झारखंड के दो आवासीय परियोजनाओं के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए इसमें एक मॉडल बिरसा नगर आवासीय परियोजना जमशेदपुर से संबंधित था । झारखंड के मॉडलों सहित अन्य राज्यों के द्वारा प्रदर्शित आवासीय इकाइयों के मॉडलों को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वयं घूम घूम कर देखा।
*जब प्रधानमंत्री श्री मोदी ने झारखंड की रानी मिस्त्री का किया जिक्र*
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में झारखंड में रानी मिस्त्री वाली पहल का उदाहरण दिया।
केंद्रीय सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने झारखंड सहित अन्य पांच राज्यों को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुने जाने पर बधाई दी। झारखंड के अलावा अन्य 5 राज्य हैं गुजरात मध्य प्रदेश तमिलनाडु त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश।
*झारखंड की पायलट प्रोजेक्ट का किया गया प्रेजेंटेशन*
रांची के मौजा बजरा में 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में प्रस्तावित उक्त लाइट हाउस प्रोजेक्ट के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक संजय कुमार और मुख्य विशेषज्ञ राजन कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
*मौजूद थे*
इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, संयुक्त सचिव श्री अमृत अभिजात सहित देश विदेश से आए हाउसिंग टेक्नोलॉजी क्षेत्र के विशेषज्ञ, सभी राज्यों के अधिकारी, शोधार्थी, छात्र आदि मौजूद रहे।
*झारखंड का प्रतिनिधित्व*
उक्त कार्यक्रम में झारखंड राज्य से नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक श्री राजीव रंजन, सहायक निदेशक श्री संजय कुमार पांडेय, पीएमएवाई के मुख्य विशेषज्ञ श्री राजन कुमार, श्री मुकेश झा, श्री अभिषेक भारद्वाज, श्रीमती कल्याणी पंपना, श्री संजय पासवान की मौजूदगी रही।