नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पटना साहिब से टिकट काटने के बाद भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी उनके दोस्त है.सिन्हा ने कहा कि उनका किसी से कोई विरोध नही है. अभिनेता से नेता बने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह अपने मन में द्वेष नहीं पालते हैं और उनका विरोध नीतियों से है. वह किसी से व्यक्तिगत बैर नहीं रखते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें राजनीति नहीं समाज के लिए काम करना है.उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित उनके लिए प्रमुख है और वह सच बोलने से घबराने वाले इंसान नहीं हैं. बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार शाम को महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित शनिधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी पत्नी भी थींआपको बता दें कि बीजेपी पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का भाजपा ने टिकट काट दिया है. यहां से पार्टी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. अब संभावना ये जताई जा रही है कि शत्रुघ्न सिन्हा सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वह अगर कांग्रेस में शामिल होंगे तो महागठबंधन से पटना साहिब से उम्मीदवार हो सकते हैं.
previous post