उत्पाद विभाग और बिरसानगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त
उत्पाद विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आज बिरसा नगर थाना अंतर्गत अल्लाह कुंडली में छापेमारी कर अवैध शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर 50 लीटर देशी शराब और 100 किलो जावा महुआ जब्त किया गया। छापेमारी दल के पहुंचने के पूर्व अवैध शराब कारोबारी फरार हो गए थे। गौरतलब है कि उत्पाद विभाग और बिरसानगर पुलिस अवैध शराब भठ्ठियों पर नकेल कसने हेतु लगातार इस तरह के छापेमारी अभियान को अंजाम देने में जुटा हुआ है।
इस क्रम में आज बिरसा नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध शराब भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी सहित बिरसा नगर थाना के पदाधिकारी व जवान शामिल थे ।