*आज दिनांक 5 सितंबर- 2019 को भारत के प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक, धर्म के व्यावहारिक व्याख्याता, ऊँचे दर्जे का लेखक, वेहत्तर राजनयिक, चर्चित शिक्षक डा0* *सर्वपल्ली राधाकृष्णन* की पावन जयंती बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से + *रा0 कृ0 उ0 विद्यालय बागडेहरी अंचल कुण्डहित में विद्यालय परिवार के द्वारा मनायी गयी ।*
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाध्यापक *डा0श्री मिथिलेश कुमार पांडेय* ने गुरु वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय के शिक्षक *श्री सुखेन मान्ना ने* डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्पूर्ण जीवन वृत्तान्त पर गहराई से प्रकाश डाला तथा प्राचीन भारत की शिक्षा पद्धति से वर्तमान उभरता हुआ भारत की शिक्षा पद्धति का तुलनात्मक विश्लेषण भी किया । और वैश्विक माँग के अनुरूप वर्तमान आधुनिक भारत में शिक्षा व शिक्षा -पद्धति तथा शिक्षक कैसा होना चाहिए ? इस महत्वपूर्ण विषय पर भी खुलकर अपना विचार रखा ।
इस अवसर विद्यालय के अन्य विद्वत शिक्षक श्री कृष्ण मोहन पाठक, श्री आनन्द प्रसाद सिंह, श्री शशि कुमार, श्रीमती पुजा अधिकारी, सुष्मिता मारंडी , श्री दुलाल भंडारी , श्री रमेश पंडित, राजीव बागती आदि शिक्षकों ने अपना बहुमूल्य प्रेरणादायी विचार रखा ।
विद्यालय के अनेकों छात्र- छात्राएँ भी इस पावन अवसर पर संगीत व भाषण के माध्यम से अपनी भागीदारी देकर पूरे समारोह को आकर्षक व खुशनुमा बना दिया ।
Manna jee.