उज्वला दीदी की बैठक में प्रति राजस्व गाँव में ग्राम स्तरीय दीदी के चयन का दिया निर्देश|
उत्तम कुमार मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में उज्वला दीदी की बैठक बीस सुत्री अध्यक्ष संतोष कुमार भोक्ता की अध्यक्षता में हुई | बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बीस सुत्री के जिला उपाध्यक्ष संतन कुमार मिश्रा एवं बिथिका सिंह झा मौजुद थीं |विदित हो कि बैठक की कार्रवाही के पूर्व सबों ने भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पीत की | बैठक के दौरान पंचायत के सभी राजस्व गाँवों में उज्वला दीदी के चयन को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए | इस क्रम में पंचायत स्तर के सभी चयनीत दीदियों को ग्राम स्तर पर उज्वला दीदी के चयन को लेकर निर्देश दिया गया | बताया गया कि कुल 23 पंचायत के प्रति राजस्व गाँव में एक- एक उज्वला दीदी का चयन करना है | चयनीत उज्वला दीदियों की सुचि प्रखंड बीस सुत्री कार्यालय में समर्पित करना है | विदित हो कि बैठक के दौरान सभी उज्वला दीदियों को सरकार द्वारा संचालीत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी एवं गाँव – गाँव जाकर लोगों के बीच योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिले |प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष संतोष कुमार भोक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत अभी तक जिन लाभुकों को नहीं मिला है वैसे सभी छुटे हुए सभी लाभुकों को गैस सिलींडर प्रदान की जाएगी |आज के इस बैठक में देवेन माजी,ज्योत्सना सिंह ,बासुकी सोरेन,रोमा सिंह,कांचना सिंह,विष्णुप्रिया सिंह,माला घोष,रितु भुईं,पुतुल माजि,अपर्णा मंडल,मुनमुन मंडल,राखी कर ,जोसना माजि के अलावे चंचला गैस एजेंसी के प्रतिनिधि अशोक टुडू आदि मौजुद थे |
फोटो— उज्वला दीदी की बैठक में मंचासिन अतिथि तथा बैठक में मौजुद उज्वला दीदी |
उज्वला दीदी की बैठक में प्रति राजस्व गाँव में ग्राम स्तरीय दीदी के चयन का दिया निर्देश
previous post