ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
कुंडहित/बागडेहरी/जामताड़ा: मंगलवार को बागडेहरी थाना व कुंडहित थाना परिसर में ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बागडेहरी थाना में बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी भास्कर झा ने किया ।वही कुंडहित थाना में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज ने किया।मौके पर पदाधिकारीयों ने भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील किया ।समाज के सभी लोगों को पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपील किया गया ।साथ ही कहा गया कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक ,टि्वटर के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। कहीं भी अगर किसी तरह की दिक्कत होती है तो वह थाना में सूचित करें। मौके पर कुंडहित थाना प्रभारी भैया संजय कुमार नाथ साह, एएसआई कमलेश यादव, राधा कुमार आदि मौजूद थे।