नई दिल्ली: मौसम पूवार्नुमान बताने वाली एजेंसी स्काईमेट इस बार मानसून के तीन दिन की देरी से चार जून को केरल पहुंचने का पूवार्नुमान है जारी किया है. केरल में सामान्यत: मानसून शुरू होने की तारीख एक जून है. स्काईमेट के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस बार मानसून चार जून को केरल में दस्तक दे सकता है हालांकि इसमें दो दिन का एरर मार्जिन भी रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस साल मानसून कमजोर रहने का अनुमान है और स्थिति बहुत अच्छी नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा है कि इस मौसम में सभी चार क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश होने जा रही है. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत तथा मध्य हिस्से बारिश के मामले में उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप से खराब स्थिति में रहेंगे. मानसून की शुरुआत चार जून के आसपास होगी. ऐसा लगता है कि भारतीय प्रायद्वीप में मानसून का शुरुआती चरण धीमा होने जा रहा है. मानसून के 22 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप पर पहुंचने की संभावना है. गत महीने स्काईमेट ने मौसम के लिए सामान्य से कम मानसून रहने का अनुमान जताया था. उन्होंने कहा कि स्काईमेट मानसून के बारे में अपने पुराने पूवार्नुमान पर कायम है कि इस साल बारिश दीघार्वधि औसत का 93 प्रतिशत होगी. मध्य भारत में सबसे कम 91 प्रतिशत, पूर्व तथा पूवोर्त्तर में 92 प्रतिशत, दक्षिण में 95 प्रतिशत और पश्चिमोत्तर में 96 प्रतिशत बारिश का अनुमान है.