कुंडहित/जामताड़ा: इन दिनों देखा जाए तो बाबूपुर पंचायत के अधिकांश गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है।जो कि 14 वें वित्त आयोग के तहत गांव-गांव में लगाया गया है।बीते दिनों दैनिक भास्कर ने बाबूपुर पंचायत के रंगचापड़ ,कमलिया,बगईआड़ा,पाथरचुड़,गरुनडंगाल सहित विभिन्न गांव का निरीक्षण किया। जिसमें बगईआड़ा,कमलियापाड़ा के टोला काटापहाड़ी तथा रंगचापड़ में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी थी ।वही रविवार को भी भास्कर ने बाबूपुर पंचायत के इंद्रपहाड़ी, सोनाहरा,हल्दीडी गांव का निरीक्षण किया।जिसमें इंद्रपहाड़ी में भी मामला ऐसा ही देखने को मिला। जहां एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में लगभग 165 घर के लोग निवास करते हैं।गांव जंगली इलाके में बसा हुआ है।ऐसे में अब तक स्ट्रीट लाईट नहीं लगना मुखिया व पंचायत सचिव की लापरवाही को इंगित करने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में ग्रामीण जीतन हांसदा,सुनील मरांडी, पेमसर मरांडी, मनोरंजन हांसदा, प्रधान मुर्मू संजय दुबे आदि ने कहा कि पंचायत सचिव दिनेश्वर रजक तथा पंचायत के मुखिया फूलमनी पूजहर को बहुत बार आग्रह किया गया है इसके बावजूद भी इस और आज तक पहल नहीं की गई है कहा कि गांव में लगभग 165 घर के लोग निवास करते हैं।गांव पूरी तरह से जंगली इलाके में बसा हुआ है।लोगों को ज्यादातर खरीफ फसल के मौसम में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।अक्सर यहां हाथी का आगमन हो जाता है। जिससे लोग दहशत में जीते हैं।ऐसे में अगर सरकार द्वारा जो स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है, लगाए जाने से लोगों को दहशत से बहुत हद तक मुक्ति मिलेगी।
क्या कहते हैं मुखिया
जिला से लगाया जाता है।हमारे हाथ में नहीं है। हमारे हाथ में रहने से अब तक लगा दिया जाता ।
फुलमनी पूजहर, मुखिया ,बाबूपुर पंचायत
https://youtu.be/qs9gBnY7Jqw